62 वर्ष के दौरान इस तरह की सुसज्जित सुव्यवस्था सिमरिया गंगा नदी तट पर कभी नहीं देखा था आज़ काफ़ी अभिभूत हूं – अवध किशोर दास

DNB Bharat Desk

अगले वर्ष और बेहतर से बेहतर सुसज्जित सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था सरकार एवं सरकारी कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमीं नहीं रह पाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

62 वर्ष के दौरान इस तरह की सुसज्जित सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था सिमरिया धाम गंगा नदी तट पर कभी नहीं देखा था। आज़ काफ़ी अभिभूत हूं। साधुवाद सरकार और उनके सभी कुनबे एवं सरकार के सभी कार्यकर्ताओं को । खासकर मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार, मंत्री संजय कुमार को साधुवाद। उक्त बातें राजकीय कल्पवास मेला सह अर्धकुंभ 2023 में कल्पवास के सम्पन्नता पूर्व मिथिला मंडल के महामंडलेश्वर अवध किशोर दास जी महाराज ने शनिवार को तहेदिल से व्यक्त किया।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि आशा रखते हैं कि आगे वर्ष और बेहतर से बेहतर सुसज्जित सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था सरकार एवं सरकारी कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमीं नहीं रह पाएगी। महामंडलेश्वर श्री दास ने कहा कि कल्पवास मेला में हरेक तरह की व्यवस्था जैसे स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई, बिजली, पानी सहित सभी तरह के व्यवस्था बढ़िया रहा। किसी भी तरह की चोरी – चपाटी,गंडा- गर्दी नहीं हुआ।

62 वर्ष के दौरान इस तरह की सुसज्जित सुव्यवस्था सिमरिया गंगा नदी तट पर कभी नहीं देखा था आज़ काफ़ी अभिभूत हूं - अवध किशोर दास 2इसके लिए पुनः मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार, मंत्री संजय कुमार झा, डीएम रोशन कुशवाहा, डीआईजी बाबू राम, एसपी योगेन्द्र कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी नप बीहट प्रथमा पुषपांकर, सीओ सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी अमित कुमार कांत, मेला थानाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह , स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा संतोष कुमार झा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और कुम्भ सेवा समिति व सर्वमंगला आश्रम के सभी सदस्यों को साधुवाद।

वहीं उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा पर कहा कि कार्तिक का महत्व तो है ही इसके साथ साथ कार्तिक पूर्णिमा का महत्व बढ़ जाता है। उसमें भी गंगा नदी तट पर स्नान का बहुत बड़ा महत्व है। यदि कोई प्राणी गंगा नदी तट तक नहीं पहुंच पाए तो वह किसी भी नदी में स्नान बना सकते हैं।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article