बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में गंगा परिक्रमा का किया गया आयोजन, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग 

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में आज गंगा परिक्रमा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

- Sponsored Ads-

उक्त परिक्रमा में घोड़े ऊंट के साथ-साथ संत महात्माओं की टोली ने  गोविंद हरे गोपाल हरे के भजन को गाते हुए पूरे गंगा धाम की परिक्रमा की।

 बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में गंगा परिक्रमा का किया गया आयोजन, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग  2प्रशासन की ओर से भी साफ-सफाई एवं सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए थे। सिमरिया धाम के सर्वमंगला आश्रम के संचालक चिदात्मन जी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास में गंगा परिक्रमा का अपना एक खास महत्व होता है और इससे लोग अपार पुण्य फल की प्राप्ति करते हैं तथा  उनके सारे पाप नाश हो जाते हैं। 

Share This Article