श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव अवसर पर बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

DNB Bharat

राजस्थान परिवार के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा में भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम की आकर्षक झांकी में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए महिला पुरुष श्रद्धालु।

डीएनबी भारत डेस्क 

राजस्थान परिवार द्वारा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के मौके पर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम की आकर्षक झांकी बनाई गई। यात्रा में शामिल महिला पुरुष सभी भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप के साथ नृत्य करते दिखे।

- Sponsored Ads-

राजस्थान के खाटू में श्याम बाबा की मंदिर है। जो महाभारत काल से जुड़ी है। कहा जाता है कि महाभारत काल में भीम के पौत्र ने अपना शीश दान दिया था और भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि कलयुग में तुम्हारे सिर की पूजा पूरे हिंदुस्तान में होगी।

आज के दिन राजस्थान समाज के लोग पूरी दुनिया में जहां भी निवास करते हैं वो अपनी इस परंपरिक संस्कृति को याद करते हुए खाटू श्याम की पूजा अर्चना करते हैं।  तथा खाटू श्याम की मंदिर का निर्माण भी करते हैं। इसी कड़ी में बिहार शरीफ से भी इसकी शुरुआत हुई है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाएगी आने वाले समय में बिहार शरीफ में भी खाटू श्याम की भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article