“पहलगांव आतंकी हमले के खिलाफ नालंदा में कैंडल मार्च, महागठबंधन विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दू संगठनो ने जताया विरोध”

DNB Bharat Desk

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों के कायराना हरकतों के विरोध की गूंज लगातार पूरे भारत में दिख रही है। शुक्रवार को महागठबंधन, विश्व हिंदू परिषद अन्य संगठनों के द्वारा बिहार शरीफ शहर में कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। इस दौरान सभी लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।

- Sponsored Ads-

"पहलगांव आतंकी हमले के खिलाफ नालंदा में कैंडल मार्च, महागठबंधन विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दू संगठनो ने जताया विरोध" 2दरअसल 22 अप्रैल को आतंकियों के द्वारा पहलगांव में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस घटना के बाद लगातार पूरे भारतवर्ष में आक्रोश दिख रहा है, 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की बस यही आवाज अब पाकिस्तान पर हो सर्जिकल स्ट्राइक।

"पहलगांव आतंकी हमले के खिलाफ नालंदा में कैंडल मार्च, महागठबंधन विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दू संगठनो ने जताया विरोध" 3इस वक्त पूरे भारत में लोगों को एकजुट होकर इस आतंकवाद से निपटने की जरूरत है लेकिन महागठबंधन अपनी राजनीति चमकाने का भी अभी समय छोड़ना नहीं चाहती है, तभी तो आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति की जगह अपनी राजनीतिक चेहरे चमकाते हुए नजर आए और पीएम नरेंद्र मोदी के मुर्दाबाद के नारेबाजी की।

"पहलगांव आतंकी हमले के खिलाफ नालंदा में कैंडल मार्च, महागठबंधन विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दू संगठनो ने जताया विरोध" 4

एक और पीएम नरेंद्र मोदी सभी विपक्षियों से इस दुख की घड़ी में एकजुट रहने की अपील कर रहे हैं। वही नालंदा में इसका उलटा असर दिख रहा है। महागठबंधन का आरोप है कि पहलगाम में जो आतंकी हमले हुए हैं उसमें कहीं ना कहीं केंद्र की साजिश है क्योंकि फिलहाल इस वक्त बिहार बंगाल समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Share This Article