,बिहारशरीफ के कारगिल पार्क में मंत्री सांसद ने किया नमन
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बिहारशरीफ के कारगिल चौक स्थित पार्क में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में शहीद जवान की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद जवान के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और उनकी बहादुरी को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान देश के लिए अनमोल है और उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।
वे हमारे राष्ट्र के रक्षकों के रूप में अमिट छाप छोड़ गए हैं। इस मौके पर मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार सरकार शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी और उनकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क