स्व दिनेश चौधरी जीवन प्रयत्न शोषित,वंचित के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे – राजवंशी महतो

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरवा पंचायत निवासी राजद के वरिष्ठ नेता स्व दिनेश चौधरी के निधन पर उनके पैतृक आवास पर सोमवार की शाम कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद सह चेरिया बरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो ने श्री चौधरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दल के अपने पुराने समाजवादी साथी जो जीवन प्रयत्न शोषित,वंचित के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। उनके निधन से जो पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

स्व दिनेश चौधरी जीवन प्रयत्न शोषित,वंचित के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे - राजवंशी महतो 2वहीं श्रद्धांजलि सभा में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि श्री चौधरी डॉक्टर लोहिया जननायक कर्पूरी ठाकुर आदि नेताओं के आदर्श पर चलने वाले एक सच्चे सिपाही थे। राजद के जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास ने कहा कि स्व दिनेश चौधरी कबीर के रास्ते पर चलकर अपने राजनीतिक चादर पर कभी दाग लगने नहीं दिया। वही श्रद्धांजलि सभा को प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ महासचिव विशुनदेव सहनी, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव, महिला जिला प्रधान महासचिव फूल कुमारी, जिला महासचिव अरुण यादव आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

स्व दिनेश चौधरी जीवन प्रयत्न शोषित,वंचित के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे - राजवंशी महतो 3श्रद्धांजलि सभा के दौरान कांग्रेस और राजद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि देने वालों में बलराम निषाद, धर्मेंद्र राय, प्रभात सिंह, तालिब हुसैन, जीबू सिंह, उपेंद्र यादव, भोला दास, प्रशांत कुमार दीपक, मो अख्तर, राम शगुन महतो, अर्जुन यादव, उपेंद्र पासवान, रामउदित यादव,राजेंद्र राम,सोनू कुमार,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, सीताराम यादव सुनील पासवान, जगदीश राय मुन्ना समेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए

Share This Article