डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर मिडिल स्कूल मेहदौली में शुक्रवार को एमएम रहमानी बीएड कॉलेज दामोदरपुर के बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं के अवलोकन कक्षा समाप्ति उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ भगवानपु विजय मालाकार,एमएम रहमानी बीएड कॉलेज के प्राध्यापक आनंद कुमार,बीआरसी कर्मी मिथलेश कुमार व एचएम अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बीईओ विजय मालाकार ने प्रशिक्षु शिक्षकों को आनेवाले चुनौतियों का डट कर सामना करके के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सीखे गए कौशलों को भावी जीवन में अनुप्रयोग करने को कहा। व्याख्याता आनंद कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सफल शिक्षक बनने के लिए हमेशा छात्र की तरह ज्ञान का अर्जन करना होगा।साथ ही सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय परिवार की ओर से प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया।वहीं प्रशिक्षुओं ने भी आगत अतिथियों को चादर देकर सम्मानित किया।मौके पर प्रशिक्षु निशा भारती, रजनीश कुमार,हिमांशु,साकेत कुमार बंटी, शत्रुघ्न, गुड़िया,राधा,कोमल,महेश, नंदन, सौरव,शिक्षक अनिल,सुमन,आभा,नितेश,इज़हार,अजनीश,अमर शंकर,रूबी,नीतू, आभा, बन्दना आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट