बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बनवारीपुर में विधान सभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की ली शपथ

DNB Bharat Desk

 

सम्मेलन का उद्घाटन बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने किया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर हनुमान चौक स्थित माॅल में बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन, कांग्रेस नेता रजनीकांत पाठक ने संयुक्त रूप किया सम्मेलन में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से जीत दिलाने का संकल्प लिया गया तथा वर्तमान राजनीति परिपेक्ष्य में समाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक प्रस्ताव को पार्टी के संविधान के अनुसार पारित किया गया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बनवारीपुर में विधान सभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की ली शपथ 2सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि देश में सबसे बड़ा सवाल युवा भाईयों के लिए रोजगार की है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने युवा न्याय का संकल्प लिया है। वर्तमान केन्द्र सरकार के द्वारा गरीब को और गरीब बनाते हुए तुम मुझे चंदा दो हम तुम्हें धंधा देंगे की गारंटी दिया जा रहा है। मोदी सरकार ने अपने दस साल के शासनकाल में सिर्फ और सिर्फ देश को लूट कर अपने कुछ मित्रों को मालामाल किया है।

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बनवारीपुर में विधान सभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की ली शपथ 3इसलिए इस बार का चुनाव भारत के युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा एवं संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई तथा देश की एकता, अखंडता एवं आपसी सद्भाव को एक सूत्र में पिरो कर रखने वाले जननायक राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बेगूसराय लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया।

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बनवारीपुर में विधान सभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की ली शपथ 4कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि हमलोगों का एक ही लक्ष्य है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने एवं दिल्ली के लालकिले पर राहुल गांधी जी को तिरंगा झंडा फहराने के लिए मजबूती से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाना है। नरेंद्र मोदी ने अपने दस साल के शासन में देश के सम्पत्ति को बेचने एवं जनता को असली मुद्दे से ध्यान हटाकर मंदिर मस्जिद का मुद्दा बनाकर देश में धार्मिक उन्माद फैलाया है।

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बनवारीपुर में विधान सभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने की ली शपथ 5कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रजनीकांत पाठक,राम विलास सिंह,लखन पासवान, मुखिया अनिल सिंह, शशिशेखर राय, पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, यशवंत चौधरी, सीताराम यादव,दीना सहनी, रामबाबू तांती,सुरेश महतो, रामकुमार चौधरी,इन्द्रदेव राय,मो युनीश, गिरधर गोपाल, राजेश कुमार महतो,आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो तथा संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article