उत्साहपूर्वक स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का मतदाताओं ने किया प्रयोग किया

DNB Bharat Desk

 

सुरक्षाकर्मियों ने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहूंचाया

डीएनबी भारत डेस्क

देश का महापर्व लोकसभा चुनाव में सोमवार 13 मई को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र में आनेवाले तीनों विधानसभा क्षेत्र 143 तेघड़ा,146 बेगूसराय और144 मटिहानी विधानसभा में उत्साह पूर्वक चेहरे पर मुस्कान लिए स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा एक दुसरे मतदाताओं को जागरूक किया मतदाता ने।

- Sponsored Ads-

उत्साहपूर्वक स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का मतदाताओं ने किया प्रयोग किया 2मतदान केंद्र असुरारी विद्यालय, बथौली विद्यालय, उर्दू मकतब नींगा, मिर्जापुर चांद, महुआरी स्थित पंचायत भवन नींगा, मदरसा मैदा बभनगामा, पंचायत भवन सहुरी, लगौली विद्यालय, तिलरथ विद्यालय, सिंगदाहा विद्यालय , खेमकरण पूर, मध्य विद्यालय बीहट, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट, महना,नुरपूर, केशावे, हरपुर, मल्हीपुर बिंद टोली, चकिया, चकिया पुनर्वास, सिमरिया घाट बिंद टोली नवीन, सिमरिया, उच्च विद्यालय सिमरिया, रुपनगर, गंगाप्रसाद, मिर्जापुर प्रेमचन्द नगर, अमरपुर, जयनगर, कील गढहाड़ा, गढहाड़ा,

उत्साहपूर्वक स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का मतदाताओं ने किया प्रयोग किया 3चकबल्ली, ठकुरीचक, मोसादपुर, पपरौर, मसनदपूर, पिपरा डीह, पिपरा देवस सहित बरौनी प्रखण्ड एवं नगर परिषद बीहट क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों में यह कर दिखाया वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं ने की अपने पर भारी नहीं पड़ने दिया वृधता और दिव्यांगता को लोकतंत्र में मतदान करने की मिली जिम्मेदारी को निभाने में। कोई मतदाता साईकिल पर लाठी के सहारे तो कोई ट्राईसाईकिल तो कोई अपने बेटे -पोतों के कंधों का सहारा लेकर अपने मताधिकार कर देश की सबसे बड़ी शक्ति व पहचान लोकसभा के लिए अपना मतदान किया।

उत्साहपूर्वक स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का मतदाताओं ने किया प्रयोग किया 4जानकारी अनुसार बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत तेघड़ा, बेगूसराय और मटिहानी विधानसभा में मतदान ससमय पर आरम्भ हो गया। तथा किसी भी प्रकार से कोई तकनीकी खराबी की सूचना नहीं मिली। कहीं भी ईवीएम, वीवीपैट, चुनाव सामाग्री सहित कोई भी सामान का रिप्लेसमेंट नहीं किया गया। वहीं जानकारी देते हुए बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या -190 मध्य विद्यालय पिपरा देवस मध्य भाग में बरौनी प्रखण्ड के रिजर्व से पी टू विजय कुमार सिंह को लगाया गया।

उत्साहपूर्वक स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का मतदाताओं ने किया प्रयोग किया 5इसी तरह से मतदान केंद्र संख्या -199 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाजीपुर दक्षिण भाग में पी वन सुनील कुमार सुमन, मतदान केंद्र संख्या -202 एक भवन एक बूथ समुदायिक भवन हवासपूर में दो अतिरिक्त मतदान कर्मी लगाए गए जिसमें पी टू विकास कुमार और पी वन सत्यम कुमार को लगाया गया है। वहीं सभी बुथों पर गठबंधन , महागठबंधन और रजिस्टर्ड पार्टी के एजेंटों के अलावा कहीं -कहीं निर्दलीय प्रत्याशी के भी बूथ एजेंट मतदाता सूची लेकर मिलान कर रहे थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article