उनके रिटायर्मेंट में सिर्फ 13-14 महीना ही बचा था, पुलिस लाइन में वह डे-हवलदार के रूप में तैनात थे।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : पुलिस लाइन में तैनात हवलदार सैयद समीम अहमद का सुबह अचानक निधन हो गया, जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार वे बाथरूम से स्नान कर बाहर निकल रहे थे तभी उन्हें पैरालाइसिस अटैक आया और वह कांपने लगे। इसके बाद साथी जवानों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी।
मृतक हवलदार की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले सैयद समीम अहमद के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार उनके रिटायर्मेंट में सिर्फ 13-14 महीना ही बचा था। पुलिस लाइन में वह डे-हवलदार के रूप में तैनात थे। उनकी ड्यूटी जहां लगायी जाती थी वह वहां जाते थे। सैयद समीम अहमद की असामयिक मृत्यु का कारण प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है। उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस लाइन में शोक का माहौल छा गया।
सहकर्मियों ने बताया कि वे बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे, जिनका व्यवहार सभी के प्रति सहयोगात्मक था। इधर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं सदर अस्पताल में लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मेजर बिपुल कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट