घटना बरौनी थाना क्षेत्र के मोती चौक के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के रिफाइनरी में काम कर रहे हैं एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के मोती चौक के पास की है। मृतक मजदूर की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव के रहने वाले राजकुमार ठाकुर के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि राजकुमार ठाकुर रिफाइनरी में मजदूरी का काम करता था।उन्होंने बताया है कि राज कुमार ठाकुर रिफाइनरी से कम कर के साइकिल पर सवार होकर अपने घर बनहरा लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि अचानक मोती चौक पर साइकिल से नीचे गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया है कि मुंह से झाग भी निकला है। वही इस घटना की सूचना बरौनी थाना पुलिस को लगी। मौके पर बरौनी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारणों का पता चल पाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क