घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरा गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में पति-पत्नी के मामूली विवाद से नाराज पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वही आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरा गांव की है। मृत महिला की पहचान कोरा गांव के रहने वाले छत्तीश कुमार की पत्नी नीलू कुमारी के रूप में हुई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि। नीलू कुमारी की पति पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करता है। उन्होंने बताया है कि फोन पर ही पत्नी और पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद से आहत होकर महिला ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उन्होंने बताया है कि जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक मैं नीलू कुमारी घर में ही गले में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही गढ़पुरा थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क