बेगूसराय में करंट लगने से एक बेल्डिंग मिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय सदर अस्पताल मे कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे हर किसी की आँखे नम हो गई।  मौत से जिंदगी को बचाने के जूझते परिवार के लोगो ने दो घंटे तक हर वो कबायद की जिसे देखकर हर किसी की जुवान पर ईश्वर का नाम था और लोग ईश्वर से किसी चमत्कार की उम्मीद मे दुआ मांगते रहे,पर चमत्कार की उम्मीद लोगो की आँखों मे आंसू दे गया। दरअसल करेंट लगने से एक बेल्डिंग मिस्त्री बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे परिवार के लोगो ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बेगूसराय में करंट लगने से एक बेल्डिंग मिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2पर परिवार के लोगो को लगा की वो जिंदा है,और उसे बचाने के लिए परिवार के लोगो ने अपनी तरफ से हर वो कोशिश की जिससे वो मौत से लड़ सकते थे। पर होनी को कुछ और ही मंजूर था। बताते चले की इस दरम्ययान परिवार के लोगो ने मौत को हराने के लिए  सदर अस्पताल मे ही दो घंटे तक मृतक के शरीर पर आटे की लेप चढ़ाकर, बेलन से उसके तलबे और शरीर को रगड़ते रहे। इस दौरान कई बार ऐसा लगा की अब मृतक जिंदा हो रहा है तो कई बार निराशा भी हाथ लगी पर लोगो ने हार नहीं मानी और अपनी कोशिश को जारी रखा। 

बेगूसराय में करंट लगने से एक बेल्डिंग मिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3पर अंत मे मौत ने परिवार और इस नजारे को देख रहे लोगो को अंदर से हिला दिया। जिसके बाद परिवार के लोगो की चित्कार और आंसुओ से पूरा सदर अस्पताल के वातावरण को गमगीन कर दिया। बताते चले की बेगूसराय सदर अस्पताल मे  इलाज के लिए हर दिन सैकड़ो लोग आते है। कोई हंस कर यहाँ से जाता है तो कोई जिंदगी से रुखसत हो कर यहाँ से जाता है। पर यह पहलीबार है जब लोगो ने मौत से जिंदगी को बचाने के लिए इस तरह घंटों कोशिश की हो। यह अलग बात है की जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ मे है। 

बेगूसराय में करंट लगने से एक बेल्डिंग मिस्त्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 4बताते चले की यह पूरा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गावं की है जहाँ के रहने वाले ललन शर्मा के पुत्र मनीष शर्मा वेल्डिंग मिस्त्री का काम कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। लेकिन आज अचानक से बेल्डिंग से दौरान मनीष शर्मा करेंट लगने से घायल हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध मे संजीब शर्मा ने बताया की उन लोगो को लगा की उनका भाई जिंदा है इस लिए वो लोग अपनी तरफ से हर कोशिश करते रहे पर अंत मे उसकी मौत से वो लोग बहुत दुखी है।

Share This Article