ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती

DNB BHARAT DESK

ईरान के नातांज क्षेत्र में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. नातांज क्षेत्र ईरान के प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों में से एक है, जिससे इस भूकंप को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

- Sponsored Ads-

स्थानीय मीडिया के अनुसार, भूकंप के झटके आसपास के कई शहरों में भी महसूस किए गए. हालांकि, अब तक किसी बड़ी क्षति या हताहत की सूचना नहीं मिली है. ईरान के आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी इलाके में हालात का जायजा ले रहे हैं. बता दें कि नातांज ईरान का एक प्रमुख परमाणु केंद्र है,

ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती 2जहां संवेदनशील परमाणु कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में भूकंप आने से चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस भूकंप से परमाणु स्थलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी जांच की जा रही है.

Share This Article