मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव का है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक महिला ने बीमारी से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल गांव का है।मृतका की पहचान बहादुर तांती की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, सुनीता देवी लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं और इसी वजह से उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था।
बीमारी से तंग आकर बीती रात उन्होंने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।सुबह स्थानीय लोगों और परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।अब सवाल यह है कि आखिर बीमारी से जूझ रही सुनीता देवी को समय रहते सही इलाज और मानसिक सहारा क्यों नहीं मिल सका
डीएनबी भारत डेस्क