घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राण पुर गावं की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे बरसात आते ही सांप काटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार सांप का शिकार एक बच्ची हुई है जिसकी मौत सांप काटने से हो गई है। खास बात यह है की समय रहते बच्ची को बचाया भी जा सकता था पर झाड़फूंक के चककर मे बच्ची का इलाज समय से नहीं हुआ बच्ची अपने नानी के घर आई हुई थी।
मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के प्राण पुर गावं की है। बच्ची की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बांक गावं के रहने वाले दीपक कुमार की तीन वर्षोय बच्ची संध्या कुमारी के रूप मे हुई। घटना के संबंध मे बच्ची के मामा ने बताया मंगलवार की संध्या बच्ची सर्प दंश की शिकार हो गई जिसे झाड़ फूंक के लिए तत्काल ले जाया गया। बाद मे उसे इलाज के लिए बखरी पीएससी ले जाया गया और बाद मे उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामा ने बताया की बच्ची अपने नानी के घर आई हुई थी इसी क्रम मे वो सर्प दंश की शिकार हो गई। वही इस संबंध मे सदर अस्पताल के डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया की बच्ची की मौत सदर अस्पताल लाने से पहले हो गई अगर उसे झाड़ फूंक और जादू टोना के लिए नहीं ले जाया जाता तो बच्ची की जान बच सकती थी। समाज मे आज जागरूकता की कमी है झाड़ फूंक और जादू टोना पर रोक लगना चाहिए।
डीएनबी भारत डेस्क