घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक की चपेट में आने से एक महिला फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया की है। घायल की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार निवासी शहनाज खातून की रूप में की गई है।
घायल महिला शहनाज खातून की भाभी रुखसाना खातून ने बताया कि आज वह हाट पर बेचने के लिए मंडी से अमरुद लाने गई थी और जैसे ही अमरुद लेकर वापस आ रही थी उसी वक्त शहनाज खातून जब रोड क्रॉस कर रही थी तब एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी भेजा गया जहां से शहनाज खातून की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क