बेगूसराय में बाइक की चपेट में आने से एक महिला फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक की चपेट में आने से एक महिला फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया की है। घायल की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार निवासी शहनाज खातून की रूप में की गई है।

बेगूसराय में बाइक की चपेट में आने से एक महिला फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 2घायल महिला शहनाज खातून की भाभी रुखसाना खातून ने बताया कि आज वह हाट पर बेचने के लिए मंडी से अमरुद लाने गई थी और जैसे ही अमरुद लेकर वापस आ रही थी उसी वक्त शहनाज खातून जब रोड क्रॉस कर रही थी तब एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बेगूसराय में बाइक की चपेट में आने से एक महिला फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती 3आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी भेजा गया जहां से शहनाज खातून की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Share This Article