बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्र की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई है। वही मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी स्थित मल्हीपुर गंगा घाट की है। मृतक दोनों छात्र की पहचान खगरिया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौली दुर्गा स्थान के रहने वाले अमित कुमार एवं किशन कुमार के रूप में की गई है।

बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 2इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि अमित कुमार और किशन कुमार घर से कहके गया था कि आज पहली सोमवारी है। और सोमवारी के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए मुंगेर गंगा घाट जा रहे हैं। उन्होंने बताया है की गंगा स्नान करने के दौरान ही दोनों छात्र डूब गया। और गंगा नदी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि तभी घटना की सूचना परिजनों को मिली। वही आनन फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो एक का शव मिल चुका था।

बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 3जबकि दूसरा युवक का शव काफी खोजबीन करने के बाद बरामद किया गया है।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस पहुंचकर स्थानीय गोताखोर के माध्यम से दोनों युवक का शव काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी के पानी से बरामद किया है।

बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान दो छात्र की डूबकर दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम 4फिलहाल पुलिस दोनों युवक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल  घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार और किशन कुमार आपस में अच्छे मित्र थे। और गंगा स्नान करने के दौरान दोनों दोस्त की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है।

Share This Article