बछवाड़ा में बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग में तीन घर समेत हजारो रुपये की संपत्ति जलकर राख
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत वार्ड संख्या 8 में गुरूवार की शाम बिजली के शाॅट सर्किट से आग में सीमेंट चादर से बनी तीन घर समेत घर में रखा हजारों रूपये का समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की तत्परता के कारण भरी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित बछवाड़ा पंचायत के भगवती स्थान वार्ड संख्या 8 निवासी बैंगन पासवान पासवान का पुत्र राजेन्द्र पासवान ने बताया कि गुरूवार की शाम मै अपने घर से निकलकर बगल के भगवती स्थान में बैठा हुआ था। उसी दौरान घर में एकाएक बिजली के शाॅट सर्किट से आग लग गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तक तक देखते ही देखते तीन सीमेंट की चादर से बनी घर व घर में रखा कपडा,वर्तन,अनाज,विभिन्न कागजात आदि सभी समान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
मामले में अंचलाधिकारी बछवाड़ा दीपक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है राजस्व कर्मी के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा दिया जायगा ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार