घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गंगा घाट की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां होली खेलने के बाद चार युवक गंगा स्नान करने के दौरान डूब गया। जिसमें डूबने से दो युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक को स्थानीय लोगों ने गंगा नदी के पानी से निकाल कर जान बचाई। वही गंगा नदी में डूबने से दो युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों युवक की मौत की खबर लगते ही गांव में होली की खुशी गम में तब्दील हो गया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गंगा घाट की है।
मृतक युवक की पहचान खरहट गांव के रहने वाले अरुण महतो का पुत्र अभिनव कुमार एवं राजकुमार महतो का पुत्र देवराज कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि आज होली के मौके पर सभी युवक होली खेला था। होली खेलने के बाद सभी युवक गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान चार युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। वही चारों युवक को डूबते लोगों ने देखा तो बचाने के लिए गंगा नदी के पानी में लोगों ने कूदा। हालांकि लोगों ने दो युवक को गंगा नदी के पानी से निकाल कर जान बचाया लिया। जबकि दो युवक को बचा नहीं सका और डूबने से दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी। मौके पर काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा गंगा नदी के पानी से दोनों युवक का शव बरामद किया। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क