डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शुक्रवार की शाम प्रखंड के दौलतपुर निवासी वीदो चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की दर्दनाक मौत पेड़ से गिरकर हो गई ।मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया । होली के रंग में भंग पर गया ।

होली के दिन जहां होली गीत और जोगीरा के साथ ढोलक के ताल पर होना चाहिए था वहां स्वजनों के करुण क्रंदन ने ले लिया जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। स्वजनों ने बताया कि रोज की तरह चंदन संध्या समय गांव के ही बहियार में खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। तारी उतारने के क्रम में वह पेड़ से गिर गया और मौके वारदात पर ही उसकी मौत हो गई। चंदन परिवार का कमल सदस्य था ।
अपने पीछे एक पूरा परिवार छोड़ गया है। चंदन की नहीं रहने से सर्जनों के भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है स्थानीय मुखिया उमा चौधरी ने शोक संतृप्त सज्जनों को मिलकर डॉक दिया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय बुढ़ी गंडक नदी तट पर किया गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट