बेगूसराय खोदावंदपुर में पेड़ से गिरकर युवक की हुई मौत,परिजनों में मचा हाहाकार

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शुक्रवार की शाम प्रखंड के दौलतपुर निवासी वीदो चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की दर्दनाक मौत पेड़ से गिरकर हो गई ।मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया । होली के रंग में भंग पर गया ।

- Sponsored Ads-

होली के दिन जहां होली गीत और जोगीरा के साथ ढोलक के ताल पर होना चाहिए था वहां स्वजनों के करुण क्रंदन ने ले लिया जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। स्वजनों ने बताया कि रोज की तरह चंदन संध्या समय गांव के ही बहियार में खजूर के पेड़ से ताड़ी उतारने गया था। तारी उतारने के क्रम में वह पेड़ से गिर गया और मौके वारदात पर ही उसकी मौत हो गई। चंदन परिवार का कमल सदस्य था ।

बेगूसराय खोदावंदपुर में पेड़ से गिरकर युवक की हुई मौत,परिजनों में मचा हाहाकार 2अपने पीछे एक पूरा परिवार छोड़ गया है। चंदन की नहीं रहने से सर्जनों के भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है स्थानीय मुखिया उमा चौधरी ने शोक संतृप्त सज्जनों को मिलकर डॉक दिया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय बुढ़ी गंडक नदी तट पर किया गया।

Share This Article