नालंदा: बहु ने तनाव में आकर किया सुसाइड,परिजनों ने लगाया सास पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप, सास बहु में अक्सर होता था विवाद

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तकियापर मुसहरी गांव की है। मृतका के पिता  कमिंद्र मांझी ने बताया की बेटी और उसकी सास में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया गया।

नालंदा: बहु ने तनाव में आकर किया सुसाइड,परिजनों ने लगाया सास पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप, सास बहु में अक्सर होता था विवाद 2उन्हें बेटी के ससुराल के आसपास के लोगों से घटना की जानकारी मिली। घटना मंगलवार की रात की है। बुधवार की सुबह जब वह नगरनौसा पहुंचे तो देखा कि शव फंदे से लटका हुआ है और पैर जमीन को छू रहा है। 10 साल पहले पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के होशियापुर गांव की रहने वाली सुशीला की शादी नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के तकियापर मुसहरी गांव के रहने वाले रामबली मांझी से हुई थी।रामबली मांझी फिलहाल तमिलनाडु में रहकर मजदूरी का काम करता है घटना की जानकारी मिलने के बाद वह तमिलनाडु से लौट रहा है।

नालंदा: बहु ने तनाव में आकर किया सुसाइड,परिजनों ने लगाया सास पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप, सास बहु में अक्सर होता था विवाद 3इस मामले में नगर नौसा थाना अध्यक्ष शशि मिश्रा ने बताया कि सास और गोतनी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर आवेदन दिया गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article