होली को लेकर नालंदा में गजब उत्साह, युवाओं ने खेली कुर्ता फाड़ और कीचड़ भरी होली

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

होली के रंग में पूरा नालंदा सराबोर हो चुका है। जिले में होली का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर युवाओं में इस पर्व को लेकर गजब की उमंग है। रंग-गुलाल के साथ ही इस बार कुर्ता फाड़ और कीचड़ भरी होली का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। शहर के विभिन्न इलाकों में युवा टोली बनाकर जमकर होली खेल रहे हैं।

होली को लेकर नालंदा में गजब उत्साह, युवाओं ने खेली कुर्ता फाड़ और कीचड़ भरी होली 2रंगों की बौछार के साथ ही कुर्ता फाड़ने की परंपरा को भी निभाया जा रहा है, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया। वहीं, कुछ जगहों पर लोगों ने कीचड़ में भी होली खेलकर इस त्यौहार का अनोखा रंग दिखाया।होली के जश्न के बीच जिले का प्रशासन भी सतर्क है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

होली को लेकर नालंदा में गजब उत्साह, युवाओं ने खेली कुर्ता फाड़ और कीचड़ भरी होली 3पुलिस की गश्त लगातार जारी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।होली का उल्लास पूरे जिले में चरम पर है और लोग इस पर्व को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मना रहे हैं। प्रशासन ने भी शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

Share This Article