बिहार शरीफ में एसडीएम साहब अलग दिखा अंदाज, साइकिल से इंटर की परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए एसडीओ साहब

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के 41 केदो पर इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है । परीक्षा दो पारियों में ली जा रही है । परीक्षा को कदाचार मुक्त महल में संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी केदो पर दंडाधिकारी और पुलिस वालों की तैनाती की गई है। इंटर परीक्षा के दौरान बिहारशरीफ के एसडीओ काजले वैभव नितिन बिना बॉडीगार्ड के ही साइकिल से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकल पड़े ।

बिहार शरीफ में एसडीएम साहब अलग दिखा अंदाज, साइकिल से इंटर की परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए एसडीओ साहब 2जब वे बिहार शरीफ के कचहरी रोड स्थित एसएस बालिका उच्च विद्यालय के समीप पहुंचे तो वहां ड्यूटी में तैनात सिपाही भी उन्हें नहीं पहचान पाया,और उन्हें आगे बढ़ाने का इशारा कर दिया। इस पर वह मुस्कुराते हुए वहां से आगे बढ़ गए ।

बिहार शरीफ में एसडीएम साहब अलग दिखा अंदाज, साइकिल से इंटर की परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए एसडीओ साहब 3जब पुलिस पदाधिकारी को पता चला कि वह बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी हैं तो दौड़ते हुए आया । उन्होंने बताया कि देर से आने पर परीक्षा में एंट्री नहीं मिलने से कुछ जगहों पर अभ्यर्थियों द्वारा सड़क जाम और हंगामा किया गया है पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें समझा कर हटाया गया है।

Share This Article