वीरपुर के सभी विभागों के कार्यालय इन दिनों हैं हलकान

DNB Bharat Desk

रोजी रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ क्षेत्र का डेवलपमेंट हो या ना हो। लेकिन उच्च पदाधिकारियों और राज नेताओं के टेलीफोन से गैर जिम्मेदाराना काम और व्यान देने के लिए मजबूर होती नजर आ रही है। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 22 अगस्त को सिमरिया में आगमन होने जा रहा है।

- Sponsored Ads-

 जिसमें भारी भीड़ जुटाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी विभागों के कार्यालयों के पदाधिकारियों के उपर शायद स्थानीय नेताओं, मंत्रियों या फिर जिला प्रशासन के द्वारा दवाव दिया जाता रहा हो। तभी तो सभी विभागों के पदाधिकारि इन दिनों दिन रात एक कर कर्मीयों, वार्ड सदस्यों, वार्ड पंचों, मुखिया, समिति, सरपंच आदि के साथ बैठक कर वहां जाने के लिए खुशामद, प्रलोभन,दवाव बना रहे हैं।

 ऐसा कहना प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, और पर्रा के विभिन्न राजनीतिक दलों, कर्मीयों का है। हालांकि इस संबंध में कुछ भी बताने से प्रखंड स्तरीय सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारि मौन धारण कर लेते हैं।जो गंभीर सवालों को खरा करता है कि किया प्रधानमंत्री लोक प्रियता खो चुके हैं।

Share This Article