समस्तीपुर: ट्रांसफार्मर में बार बार लग जाती थी आग, मिस्त्री बोला भुत प्रेत का साया, लोगो ने बुला लिया तांत्रिक, वीडियो हुआ वायरल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के समस्तीपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले एक महीने से गांव के बिजली ट्रांसफार्मर की वायरिंग में आग लगने की वजह से इलाके में बार-बार बिजली गुल हो रही है. मैकेनिक द्वारा इसे ठीक करने के कई प्रयास करने के बाद भी एक घंटे बाद फिर से समस्या आ जाती है. परेशान मैकेनिक ने सुझाव दिया कि यह समस्या भूत-प्रेत के कारण हो सकती है और उसने गांव वालों को किसी भगत की मदद लेने की सलाह दी.

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: ट्रांसफार्मर में बार बार लग जाती थी आग, मिस्त्री बोला भुत प्रेत का साया, लोगो ने बुला लिया तांत्रिक, वीडियो हुआ वायरल 2इसके बाद गांव वालों ने चंदा इकट्ठा किया और दो जोड़ी मानर बजाने वालों को बुलाकर भगत और मानर से ट्रांसफार्मर का सर्वप्रथम पूजा अर्चना कराया, जिसके बाद भगत और मानव दोनों अपना करतब दिखाने लगे. इस दृश्य को देखने के लिए सैकड़ो लोग वहां इकट्ठा हो गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यह वीडियो बुधवार को रिकॉर्ड किया गया है.

समस्तीपुर: ट्रांसफार्मर में बार बार लग जाती थी आग, मिस्त्री बोला भुत प्रेत का साया, लोगो ने बुला लिया तांत्रिक, वीडियो हुआ वायरल 3बता दें कि पूरा मामला समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली पंचायत वार्ड 5 का है, जहां महादलित टोला में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर भूत-प्रेत का साया होने को लेकर स्थानीय लोगों में अंधविश्वास फैल गया. फिर भगत बुलाकर विद्युत ट्रांसफार्मर की पूजा पाठ कराई गई.

समस्तीपुर: ट्रांसफार्मर में बार बार लग जाती थी आग, मिस्त्री बोला भुत प्रेत का साया, लोगो ने बुला लिया तांत्रिक, वीडियो हुआ वायरल 4रहतौली गांव के निवासी सरोज कुमार ने बातचीत में  बताया कि पिछले एक महीनों से विद्युत ट्रांसफार्मर पर आग लग जाती थी. इसके बाद गांव में विद्युत सेवा बंद होने से काफी परेशानी हो रही थी. विद्युत मिस्त्री के द्वारा भूत प्रेत रहने की बात कही गई. ग्रामीणों ने भगत बुलाकर पूजा पाठ कराया. आधुनिक युग में भूत प्रेत और अंधविश्वास का बड़ा खेल देखने को मिला है. भगत ने पूजा पाठ कर कहा कि भूत-प्रेत का साया नहीं, बल्कि जेई का खेल है.

 समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article