ऊपर से था बहुत प्रेशर तो समस्तीपुर सीएस ने जूनियर डॉक्टर को बना दिया डीएस

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक बड़े घटनाक्रम में सिविल सर्जन ने एक पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर गिरीश कुमार को हटाते हुए उनकी जगह पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नागमणि राज को सदर अस्पताल का नया डीएस बना दिया। माना जा रहा है कि बीते दिनों समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और इसकी शिकायत 20 सूत्री की हुई बैठक में डीएम से की थी।

हालांकि सिविल सर्जन की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही थी। जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात थी, लेकिन बावजूद इसके सिविल सर्जन ने बगैर जांच कमेटी गठित किए बिना ही यह कार्रवाई की। सिविल सर्जन के द्वारा वरीयता के आधार को दरकिनार करते हुए जूनियर डॉक्टर को सदर अस्पताल का नया उपाधीक्षक बनाया गया है।

- Sponsored Ads-

सिविल सर्जन के इस कार्रवाई ने कई तरह के सवालों को जन्म दे दिया है और इससे जुड़ी चर्चा भी पूरे जिले में हो रही थी। वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एस के चौधरी ने बताया कि जांच कमेटी बनाए बगैर यह कार्रवाई की गई है, क्योंकि कार्रवाई के लिए ऊपर से काफी प्रेशर आ रहा था। उन्होंने ऊपर के प्रेशर में आकर यह कार्रवाई की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सदर अस्पताल के डीएस के रूप में डॉ गिरीश कुमार का कार्यकाल काफी शानदार रहा है और वह काफी अच्छे काम करने वाले पदाधिकारी हैं।

Share This Article