BSF जवान से लुट का रेल पुलिस ने किया खुलासा: तीन बदमाश को मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के समस्तीपुर- दलसिंहसराय के बीच BSF के एक जवान को चाय में नशीली पदार्थ खिलाकर लूटने के मामले में रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर और थावे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार बदमाश मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं। गिरफ्तार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य की पहचान मो. आसिफ और इसी मोहल्ले के महताब आलम के अलावा कांटी थाना क्षेत्र के साइन वार्ड पांच निवासी सदरे आलम के रूप में की गई है। इन बदमाशों के पास से BSF के जवान की वर्दी के अलावा मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद की गई है।

BSF जवान से लुट का रेल पुलिस ने किया खुलासा: तीन बदमाश को मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार 2रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 फरवरी की रात अमृतसर से जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से बीएसएफ का जवान शंकर रावत समस्तीपुर आ रहा था । उसे दलसिंहसराय जाना था। ट्रेन में ही महताब और सदरे आलम ने उससे दोस्ती की दोनों घुल मिल गए तो समस्तीपुर जंक्शन पर उतरने के बाद उसे बताया कि उसे भी दलसिंहसराय जाना है। और तीनों एक ही जगह पर बैठ गए इसी दौरान उन लोगों ने चाय में नशीली पदार्थ खिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसका सामान लेकर उतर गए बेहोश मिलिट्री का जवान खगड़िया पहुंच गया। खगड़िया में होश आने के बाद उसने पूरे मामले की जानकारी समस्तीपुर जीआरपी में आकर दी।

BSF जवान से लुट का रेल पुलिस ने किया खुलासा: तीन बदमाश को मुजफ्फरपुर से किया गिरफ्तार 3 रेल डीएसपी ने बतलाया कि इसी दौरान बीएसएफ के जवान की मोबाइल 4 मार्च को ऑन हो गयी। और उससे बात की जाने लगी मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर के मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया। आसिफ की निशानदेही पर महताब और सदरे की गिरफ्तारी थावे से हुई। महताब और सदरे थावे में भी एक नशा खुरानी की घटना को अंजाम दिया है जिसे थावे पुलिस ने गिरफ्तार किया है अब उसे रिमांड पर समस्तीपुर लाया जाएगा। उधर मोहम्मद आसिफ को अब इस मामले में जेल भेजा जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने टेक्निकल सेल की मदद से त्वरित कार्रवाई की जिससे इस घटना का जल्द उद्भेदन हो पाया और नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई।

Share This Article