नालंदा: रिटायर्ड बैंककर्मियों के घर हुए लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो मोबाइल फोन दस हजार नगद,एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस समेत दो अपराधी गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन गांव में विगत 5 जून की रात रिटायर्ड बैंककर्मी के घर हुई डकैती मामले में पुलिस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लूटा गया स्मार्टफोन तथा दस हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि डकैती की इस घटना में चार हथियारबंद बदमाश शामिल थे।

नालंदा: रिटायर्ड बैंककर्मियों के घर हुए लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो मोबाइल फोन दस हजार नगद,एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस समेत दो अपराधी गिरफ्तार 2घटना के दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। पीड़ित के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित किया और छापेमारी कर गिरफ्तार किया।  शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और लूट के अन्य सामानों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

नालंदा: रिटायर्ड बैंककर्मियों के घर हुए लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो मोबाइल फोन दस हजार नगद,एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस समेत दो अपराधी गिरफ्तार 3पुलिस जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्त में लेने का दावा कर रही है।गिरफ्तार आरोपियों में कल्याणबिगहा थाना क्षेत्र के महतवर निवासी विशाल कुमार और कल्याणबिगहा निवासी मिथुन कुमार शामिल है। मिथुन के विरुद्ध कल्याणबिगहा थाना में पूर्व से मामला दर्ज है ।

Share This Article