नगर थानान्तर्गत खान मार्केट स्थित रवि कुमार गुप्ता के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर के दरवाजा एवं खीड़की का ताला तोडकर घर में घुसकर तथा लोहा एवं लकड़ी के अलमारी को तोड़कर सोना चाँदी का आभूषण एवं नगद रूपया चोरी कर लिया गया
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता गठित विशेष टीम द्वारा नगर थानान्तर्गत माड़वारी बजार स्थित व्यवसायी के घर में हुए गृह चोरी के घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी किया गया आभूषण के साथ घटना में संलिप्त 07 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। बता दे कि 23.04.2025 को नगर थानान्तर्गत खान मार्केट स्थित रवि कुमार गुप्ता के मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर के दरवाजा एवं खीड़की का ताला तोडकर घर में घुसकर तथा लोहा एवं लकड़ी के अलमारी को तोड़कर सोना चाँदी का आभूषण एवं नगद रूपया चोरी कर लिया गया।
जिस संबंध में खान मार्केट के रवि कुमार गुप्ता आवदेन के आधार पर नगर थाना में अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया था। घटना को समस्तीपुर पुलिस चुनौती के रूप में लेते हुए घटित घटना के उदभेदन, सामानों की बरामदगी एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के निर्देशन एवं अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर घटना में सलिप्त अपराधकर्मी की पहचान कर गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये सामानों की बरामदगी हेतु छापामारी कर रही थी।
इसी क्रम में घटना में संलिप्त अभियुक्त मजहर ईमाम उर्फ तौशीफ उम्र-19 वर्ष, पिता-अली ईमाम, सा०-नीम गली मगरदही घाट वार्ड सं0-19 थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर खान मार्केट स्थित रवि कुमार गुप्ता के मकान में अपने सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ मिलकर घर का खीड़की को तोड़कर एवं घर में घुसकर लोहा / लकड़ी के आलमीरा के लॉकर से आभूषण एवं नगद रूपया चोरी करने की बात स्वीकार किया गया है।
मजहर ईमाम उर्फ तौशीफ के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर चोरी किये गये विभिन्न प्रकार के आभूषणों एवं नगद 05 लाख रूपया बरामद किया गया है।विशेष टीम द्वारा चोरी किये गये शेष सामानों की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है, जिस संबंध में पता किया जा रहा हैं। घटना के उद्भेदन हेतु गठित विशेष टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट