अपहरण मामले में फरार गाड़ा गांव निवासी अभियुक्त के घर पुलिस ने ढ़ोल बजाकर चिपकाया इश्तिहार

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपों के घर ढोल बजा बजाकर इश्तिहार चिपकाने का काम किया है। इसको लेकर लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आपको बताते चले की घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा गांव निवासी फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर पुलिस ने ढ़ोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया है।

- Sponsored Ads-

अपहरण मामले में फरार गाड़ा गांव निवासी अभियुक्त के घर पुलिस ने ढ़ोल बजाकर चिपकाया इश्तिहार 2जिससे फरार चल रहे अभियुक्तों के परिजनों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं पुलिस के द्वारा किये गए ऊक्त करवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि एसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कई माह से फरार चल रहे अभियुक्त के घर माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तिहार को चिपकाया गया।

अपहरण मामले में फरार गाड़ा गांव निवासी अभियुक्त के घर पुलिस ने ढ़ोल बजाकर चिपकाया इश्तिहार 3इस करवाई में अपहरण मामले के आरोपित गाड़ा गांव निवासी राजाराम पंडित के पुत्र दिलखुश कुमार के घर पर न्यालय द्वारा निर्गत इश्तिहार चिपकाया गया। इस दौरान एसआई प्रिया कुमारी ने इश्तिहार चिपकाते हुए फरार चल रहे अभियुक्त के परिजनों व ग्रामीणों से अपील किया है कि आरोपी ससमय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लें। अन्यथा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार घरों की कुर्की जप्ती की जाएगी।

Share This Article