सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आडियो क्लिप मामले में रोसड़ा अंचल पुलिस निरीक्षक से जांच कराई गई,जांच के दौरान आडियो क्लिप सत्य पाया गया
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना में पदस्थापित स.अ.नि. अनोज कुमार पांडेय का पैसे के लेने-देन को लेकर वायरल एक आडियो क्लिप मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने कारवाई करते हुए उसे निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आडियो क्लिप मामले में रोसड़ा अंचल पुलिस निरीक्षक से जांच कराई गई।
जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया जिसके बाद कारवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं निलंबित दरोगा अनोज कुमार पांडेय का मुख्यालय पुलिस लाइन समस्तीपुर निर्धारित किया गया है। बता दें की वायरल आडियो में दरोगा किसी केस में मदद करने के नाम पर घूस की मांग कर रहे हैं। जिसमें महिला 1500 रूपया देने की बात कहती है, लेकिन दरोगा 6 हजार से कम नहीं लेने की बात करते दिख रहे है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट