मुसरीघरारी में प्रशासन का ‘महाअभियान’: सड़क किनारे से साफ हुआ अवैध कब्जा, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में बड़े पैमाने पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बड़ी संख्या में पुलिस बल थी तैनात। समस्तीपुर जिले के नगर पंचायत मुसरीघरारी सड़क किनारे प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, साथ ही मुसरीघरारी थाना के थानाध्यक्ष स्वयं अभियान की निगरानी करते दिखाई दिए। नगर पंचायत के दर्जनों कर्मी भी मौजूद रहे और मुख्य सड़क किनारे बने दुकानें, झोपड़ी, ठेले सहित सभी अवैध अतिक्रमणों को मशीनों की मदद से तोड़कर हटाया गया।
अभियान के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद दिखाई दे रही थी।प्रशासन ने कहा कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना आम जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए ज़रूरी है, और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट