डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बगरस गांव में पुलिस ने 6 लीटर देसी शराब के साथ स्कॉर्पियो सवार 5 नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बगरस गांव में अनियंत्रित और तेज रफ्तार से जा रहे स्कॉर्पियो को रोका गया।
- Sponsored Ads-

उसमें सवार 5 लोग नशे में धुत थे।गाड़ी से 6 लीटर देसी शराब भी जब्त किया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बगरस निवासी लक्ष्मण सहनी, इंद्रजीत कुमार, मुकेश कुमार, राजीव सहनी और अजय कुमार के रूप में किया गया।
पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया।पुलिस ने अवैध शराब रखने और अनियंत्रित रूप से वाहन चलने के आरोप में थाने में कांड संख्या 359/2025 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
