समस्तीपुर : चर्चित डॉ. राजीव मिश्रा का देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर शहर के चर्चित डॉ. राजीव मिश्रा का देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। डॉ. मिश्रा की मौत की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इसकी पुष्टि चिकित्सक के चचेरे भाई अमरेश मिश्रा ने की है। उन्होंने बताया कि डॉ राजीव किडनी रोग से ग्रसित थे। सोमवार की दोपहर उनकी तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई। आनन-फानन में पटना लेकर जाया गया था। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : चर्चित डॉ. राजीव मिश्रा का देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर 2वे अपने पीछे पत्नी डॉ. कनुप्रिया मिश्रा व दो बेटा को छोड़ गए है। डॉक्टर मिश्रा के पिता डॉक्टर आरपी मिश्रा शहर के जाने-माने चिकित्सक थे।राजीव मिश्रा व उनकी पत्नी डॉक्टर कनुप्रिया ने मिलकर शहर के मोहनपुर रोड में मेडिकाना नामक एक बड़े अस्पताल की स्थापना की थी। 22 फरवरी को ही हॉस्पिटल का स्थापना दिवस मनाया गया था। डॉक्टर मिश्रा की पार्थिव शरीर देर रात समस्तीपुर पहुंची। आज मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार सिमरिया घाट पर किया जाएगा।

समस्तीपुर : चर्चित डॉ. राजीव मिश्रा का देर शाम पटना के एक निजी अस्पताल में निधन, चिकित्सा जगत में शोक की लहर 3डॉक्टर मिश्रा के पिता डॉक्टर आरपी मिश्रा भी शहर के जाने-माने चिकित्सक थे। राजीव मिश्रा की पत्नी कनुप्रिया भी डॉक्टर है। दोनों ने मिलकर शहर के मोहनपुर रोड में मेडिकाना नामक एक बड़े अस्पताल की स्थापना की थी। 22 फरवरी को ही हॉस्पिटल का स्थापना दिवस मनाया गया था। 22 फरवरी को ही उनकी मैरिज एनिवर्सरी भी थी। डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी कनुप्रिया सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रही हैं। वह रोटरी क्लब से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे थे। राजीव मिश्रा सर्जन थे, जबकि उनकी पत्नी कनुप्रिया गाइनेकोलॉजिस्ट है।

Share This Article