समस्तीपुर: जदयू के शहीद प्रदीप महतो की जयंती का आयोजन, एनडीए कार्यकर्ताओ ने उनके स्मारक पर फूल-माला चढ़ाकर अर्पित किया श्रद्धांजलि

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जनता दल युनाईटेड के शहीद साथी प्रदीप महतो की जयंती उनके स्मारक स्थल मथुरापुर में मनायी गयी । इस अवसर पर जिले के कोने-कोने से एन०डी० ए० कार्यकर्ताओं ने आकर उनके स्मारक पर फूल- माला चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित किया। मौके पर उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी ने प्रदीप महतो को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों के लिए संघर्ष करने का काम किया था। उनके काम को आगे बढ़ाते हुए मैं भी हमेशा लोगों की सेवा’ में लगी रहती हूं।

समस्तीपुर: जदयू के शहीद प्रदीप महतो की जयंती का आयोजन, एनडीए कार्यकर्ताओ ने उनके स्मारक पर फूल-माला चढ़ाकर अर्पित किया श्रद्धांजलि 2इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष डा० दुर्गेश राय ने कहा कि हर वर्ष शहीद साथी प्रदीप महतो की जयंती और पुण्य तिथि के अवसर पर जिले भर के कार्यकर्ता उनके स्मारक स्थल पर आकर पार्टी संगठन के विकास और विस्तार का संकल्प लेते हैं। इस बार भी जिले के दसों विधान सभा सीट पर एनः डी० ए० उम्मीद‌वारों को जिताने का संकल्प लिया गया।श्रद्धांजली देने वालों में विनोद चौधरी,राम बहादुर सिंह, हरिहर सहनी, अशरफी सहनी, अंनत कुशवाहा,शकुंतला वर्मा,सुबोध कुमार सिंह,

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: जदयू के शहीद प्रदीप महतो की जयंती का आयोजन, एनडीए कार्यकर्ताओ ने उनके स्मारक पर फूल-माला चढ़ाकर अर्पित किया श्रद्धांजलि 3अनस रिजवान,राजेश कुमार,सत्यनारायण राय ,सुजय कुमार पासवान, राकेश राज, नीरज भारद्वाज,प्रो तकी अख्तर,राजीव सिंह,मनोज जयशवाल ,धिरज ठाकुर, बनारसी ठाकुर,ठाकुर राजीव सिंह, डॉ नंदकिशोर सिंह, श्याम पासवान,डॉ अमरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार फोजी, अमित कुमार गुल्लू, राजकुमार सिंह, अखिलेश सिंह, कैलाश राय, बिरेंद्र राय, मुकेश कुमार, दयानंद ठाकुर, विरेन्द्र सिंह, डॉ समर्पण कुमार, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, रामाश्रय प्रसाद सिंह,बिरिया देवी, सिंघेश्वर दास, शंकर सिंह, कृष्णदेव पासवान,शंकर महतो,

समस्तीपुर: जदयू के शहीद प्रदीप महतो की जयंती का आयोजन, एनडीए कार्यकर्ताओ ने उनके स्मारक पर फूल-माला चढ़ाकर अर्पित किया श्रद्धांजलि 4तोहिद अंसारी,डॉ फखरुल होदा,डॉ कलीम,मो अफताब, सद्दाम अंसारी,मो आतिफ,गोल्डी सिंह, छेदीलाल भरतीया,नीरज कुमार,लाल बाबू झा, लक्ष्मी सिंह, पप्पू कुमार अकेला,छोटन खां, सैयद मजहर इस्लाम, रंजीत महतो, राजकुमार साह, रविन्द्र ठाकुर, अंजनी कुशवाहा, प्रमोद मिलिंद,इंद्रजीत गुप्ता,शुभकांत ठाकुर, संजीत कुशवाहा,क्रेतन सिंह, कृष्णदेव राय, महेश्वर सिंह,माला देवी,आशा कुमारी, राजदीप पटेल देव कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Share This Article