अंचल गार्ड का शव गांव पहुंचते ही परीजनों में मचा कोहराम, मुखिया व उपप्रमुख ने परिजनों को बंधाया ढांढस

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पबरा ढाव निवासी 55 वर्षीय अरबिन्द कुमार सिंह का शव शुक्रवार को अहले सुबह गांव स्थित घर पहुंचते ही परीजनों में कोहराम मच गया। जिससे गांव में  शोक की रहर छा गई.। वह जिले के भगवानपुर अंचल में अंचल गार्ड के पद पर तैनात थे.। 

- Sponsored Ads-

अचानक उनकी तबियत खराब होने पर बेगूसराय के नीजी नर्सिंग होम में इलाज के लिये ले जाया गया था ।जहां से उन्हें मुम्बई रेफर कर दिया गया ।.शुक्रवार की सुवह उनका शव अपने आवास पर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीर उमर गई।

मौअंचल गार्ड का शव गांव पहुंचते ही परीजनों में मचा कोहराम, मुखिया व उपप्रमुख ने परिजनों को बंधाया ढांढस 2के पर मुखिया दीपक कुमार, प्रखंड उप प्रमुख सुबोध पासवान, पूर्व उपमुखिया ओमप्रकाश सिन्हा आदि ने पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.और परीजनों से इस दुख की घरी में धैर्य से काम लेने का सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article