डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पबरा ढाव निवासी 55 वर्षीय अरबिन्द कुमार सिंह का शव शुक्रवार को अहले सुबह गांव स्थित घर पहुंचते ही परीजनों में कोहराम मच गया। जिससे गांव में शोक की रहर छा गई.। वह जिले के भगवानपुर अंचल में अंचल गार्ड के पद पर तैनात थे.।

अचानक उनकी तबियत खराब होने पर बेगूसराय के नीजी नर्सिंग होम में इलाज के लिये ले जाया गया था ।जहां से उन्हें मुम्बई रेफर कर दिया गया ।.शुक्रवार की सुवह उनका शव अपने आवास पर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीर उमर गई।
मौ
के पर मुखिया दीपक कुमार, प्रखंड उप प्रमुख सुबोध पासवान, पूर्व उपमुखिया ओमप्रकाश सिन्हा आदि ने पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.और परीजनों से इस दुख की घरी में धैर्य से काम लेने का सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट
