डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड के तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित रघुनंदनपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 9 निवासी शिवशंकर चौधरी का लगभग 32 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी का शव गुरुवार की सुबह रघुनंदनपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक एस0 पी0 सिंगला कम्पनी कटक में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत था।
विदित हो कि एस0पी0 सिंगला कम्पनी के द्वारा उड़ीसा के कटक में एन0 एच0 निर्माण का कार्य चल रहा है, जहां मनोज चौधरी नाइट गार्ड के रूप में काम कर रहा था। स्थानीय मुखिया सह महंत प्रणव भारती ने बताया कि कटक में ही कम्पनी की गाड़ी से मनोज चौधरी को धोखे से ठोकर लग गया था, जहां मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी प्रियंका देवी व मां उसके शव से लिपट कर छाती पीट पीट कर रो रहे थे वहीं पिता शिवशंकर चौधरी इकलौते पुत्र की मौत से स्तब्ध थे।
शिवशंकर चौधरी तेघड़ा अंचल कार्यालय में होमगार्ड जवान के रूप में कार्यरत हैं। मृतक को दो छोटे छोटे पुत्र हैं। जिसमें बड़े की उम्र 11 वर्ष व छोटे पुत्र की उम्र 9 है।अब मृतक के दोनों पुत्रों व पत्नी प्रियंका देवी की देखभाल की जिम्मेवारी अब उसके होमगार्ड जवान पिता के ऊपर आ गया है। मृतक स्वभाव से हंसमुख व मिलनसार थे।वह दस दिन पूर्व ही कटक गया था।उसका शव कम्पनी के खर्च व देख-रेख में रघुनंदनपुर गांव पहुंचा है वहीं कम्पनी के द्वारा परिजन को आर्थिक सहायता भी दी गई है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट