चकिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी में एक युवक घायल, 4-5 नकाबपोश बदमाश ने दिया घटना का अंजाम

DNB BHARAT DESK

चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया धाम स्थित काली मंदिर बांध के समीप एक मकान में 4-5 नकाबपोश बदमाशों द्वारा बुधवार – गुरुवार की मध्य रात्रि में लूट-पाट के दौरान विरोध करने पर गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी अनुसार इस घटना में अपराधियों ने प्रमोद तिवारी के घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरी करने लगा और महिलाओं व युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार , पुरूषों के साथ मार-पीट करने लगा। विरोध जताने पर परिवार के एक युवक पर फायरिंग करने लगा।

- Sponsored Ads-

चकिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी में एक युवक घायल, 4-5 नकाबपोश बदमाश ने दिया घटना का अंजाम 2जिसमें एक गोली मकान के दीवार पर लगी और एक गोली युवक के बाएं हाथ में जा लगी। ज़ख़्मी युवक शुभम कुमार है। तथा एक युवक अंशुमन तिवारी बिस्तर के नीचे छुपकर जान बचाई है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य मीनाक्षी देवी ने बताया कि इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं घटित हुई है, घटना की पुनरावृत्ति पूर्व में भी दो बार हो चुका है।तब हमारे द्वारा स्थानीय चकिया थाना पुलिस को इसकी जानकारी भी दी गई पर बात वहीं की वहीं रह गई। पुलिस ने उस दिशा में कोई कारवाई नहीं की।

चकिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी में एक युवक घायल, 4-5 नकाबपोश बदमाश ने दिया घटना का अंजाम 3 जिससे अपराधकर्मी का मनोबल ऊंचा हो गया और वह बीती बुधवार – गुरुवार की रात में 4-5 की संख्या में नकाबपोश पहने अपराधियों अचानक से आ धमका और बैखौफ होकर घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान अपराधियों ने छोटे बच्चे को भी नहीं बक्सा है उसके साथ भी मार-पीट किया है। साथ ही साथ जाते जाते धमकी दिया है कि वह किसी के आगे मूंह खोलेगा तो अंजाम भुगतना पड़ सकता है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस भी अनुसंधान में सहयोग करने की बात कहकर उसे कहा है कि अभी इस संबंध में किसी को जानकारी नहीं शेयर करें।

चकिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी में एक युवक घायल, 4-5 नकाबपोश बदमाश ने दिया घटना का अंजाम 4शायद इसी वजह से मिडिया के सामने कुछ भी ख़ास जानकारी बताने से डरा सहमा पीड़ित परिवार इंकार कर गया । आगे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से नालंदा जिले के चेरी शरमेरा निवासी है। वह सिमरिया धाम में पूजा पाठ कराने के लिए निर्मोही अखाड़ा के समीप रहता है। वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चकिया थाना नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की सूचना पाते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच कर ज़ख़्मी युवक शुभम कुमार को इलाज हेतु स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी पहूंचाया है।

जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। मामले में अबतक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है ना ही पीड़ित परिवार द्वारा फर्द बयान दर्ज कराया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस निकटतम से निगरानी कर रही है।

Share This Article