Header ads

समस्तीपुर में थिएटर देखने गए युवक की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान मौत

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक पर थिएटर देखने गये एक किशोर की थिएटर में लाठी डंडे से वार कर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर लोगों का आक्रोश भड़क उठा। लोगों ने एनएच 28 पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। मृतक की पहचान सातनपुर गांव के ही सुरेंद्र साह के पुत्र निशांत कुमार 14 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि सातनपुर चौक पर जिस स्थान पर थिएटर लगाया गया है। ठीक उसी के बगल में निशांत का भी घर है। करीब 3:00 बजे निशांत की नींद खुली तो वह थिएटर देखने के लिए अंदर चला गया। इसी दौरान थिएटर के अंदर थिएटर संचालक एवं अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया और उसे थिएटर के बाहर सड़क पर फेंक दिया। घर के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो परिवार के लोग तत्काल उसे एनएच के ही एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गए। जहां उपचार के दौरान निशांत की मौत हो गई। थिएटर संचालक और लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या की सूचना इलाके में आग की तरफ फैल गई।

- Advertisement -
Header ads

घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने एनएच-28 पर आगजनी कर शव को सड़क पर रख दिया और जाम शुरू कर दिया।लोगों के आक्रोश को देखते हुए थिएटर संचालक कर्मी मौके से खिसक गए। आक्रोशित लोगों का आरोप था कि थिएटर अवैध रूप से यहां पर चलाया जा रहा है। लोगों ने थिएटर में अश्लील डांस आदि का भी आरोप लगाया। आक्रोशित लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि इस मामले में आरोपी थिएटर संचालक और अन्य लोगों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। एनएच पर जाम के कारण सड़क के दोनों और लंबी वाहनों की कतार लग गई है। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article