बेगूसराय में 3 अपराधी 3 देशी कट्टा, 1 लाईसेंसी हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

DNB Bharat

 

घटना बेगूसराय जिलाशके साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र का।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला में 17 नवंबर को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बबूराही गांव में रास्ता हेतु भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटित हुई थी। इस मारपीट के क्रम में दबंगों के द्वारा हथियार गोली लहराकर दबंगई करते हुए इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसका वीडियों एवं पीड़ित बाबूराही थाना क्षेत्र निवासी कृष्णनंदन यादव ने साहेबपुरकमाल थाना में आवादन देकर जानमाल रक्षा की गुहार लगाई थी।

- Sponsored Ads-

जिला पुलिस कप्तान बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने इस घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया कुमारी वीर धीरेन्द्र के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, अमित सिंह और तकनीकी स्पेशल टीम का गठन किया।

गठित स्पेशल टीम ने प्रभावकारी छापेमारी करते हुए हथियार लहरा रहे अपराधियों में से 03 अपराधकर्मियों में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबूराही वार्ड 3 निवासी वशिष्ठ यादव, हरिश्चन्द्र यादव उर्फ छीना यादव, पारो यादव को 3 देशी कट्टा, 1 लाईसेंसी हथियार, 3 गोली का खोखा, 11 जिन्दा कारतूस 0.315 एमएम का एवं 8 जिन्दा कारतूस ( बन्दुक का गोली) के साथ गिरफ्तार किया।

TAGGED:
Share This Article