मुख्यमंत्री द्वारा लड़कियों के कपड़े पहनने जैसे ब्यान पर एआईएसएफ का जगह जगह प्रदर्शन कर सीएम् का पुतला दहन किया

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लड़कियों के कपड़ा पहनने के बयान पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसको लेकर जगह जगह प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी कड़ी मे बेगूसराय मे नीतीश कुमार के खिलाफ उग्र होते हुए एआईएसएफ के छात्र-छात्राओं के द्वारा महिला कॉलेज के समीप  जमकर प्रदर्शन किया और पुतला दहन करते हुए मुख्यमंत्री के पुतले पर विरोध के रूप मे ओढ़नी भेट किया।

- Sponsored Ads-

मुख्यमंत्री द्वारा लड़कियों के कपड़े पहनने जैसे ब्यान पर एआईएसएफ का जगह जगह प्रदर्शन कर सीएम् का पुतला दहन किया 2इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने बयान के लिए माफी मांगने की बात कही है। छात्राओ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा है की नीतीश कुमार अब बूढ़े हो गए हैं और उनका दिमाग अब काम नहीं कर रहा है। छात्राओं  ने कहा है कि आज से पहले क्या छात्रा कपड़ा नहीं पहनती थी वो नंगी रहती थी आज के जनरेशन से अच्छा पहले का था।

मुख्यमंत्री द्वारा लड़कियों के कपड़े पहनने जैसे ब्यान पर एआईएसएफ का जगह जगह प्रदर्शन कर सीएम् का पुतला दहन किया 3मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है वह बहुत गलत बयान है इसके लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगना चाहिए माफी नहीं मांगने पर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान छात्र छात्राओ ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर अपना भड़ास निकाला।

Share This Article