विगत दिनों में पुलिस द्वारा कुछ वैसे दुकानदारों को पकड़ ली थी जो पुराने आभूषण की खरीदारी किए थे।
डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के मोहनिया शहर के चांदनी चौक पर स्वर्णकार समाज के दर्जनों व्यवसायी अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर बैठ गए। उनका कहना था की जिला प्रशासन कोई गाइडलाइन बना दे जिसके तहत हम लोग पुराने सोने चांदी का आभूषणों की खरीदारी कर सके। क्योंकि विगत दिनों में पुलिस द्वारा कुछ वैसे दुकानदारों को पकड़ ली थी जो पुराने आभूषण की खरीदारी किए थे।
पुलिस के मुताबिक वह आभूषण चोरी के थे ,तो हम दुकानदार यह कैसे तय करेंगे कि पुराने आभूषण चोरी के हैं या जो बेचने आ रहा है उसके हैं। इन्हीं मांगों को लेकर हम लोग आज धरने पर बैठे हुए हैं । स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा बीती रात कुछ दुकानदारों को पकड़ कर अपने साथ थाना लेते चली गई। पुलिस ने बताया कि उनके द्वारा चोरी का आभूषण खरीदा गया है।
लेकिन हम दुकानदार आखिर कैसे तय करेंगे कि यह आभूषण चोरी का है या जो ग्राहक ला रहा है उसका खुद का अपना है। उसको लेकर जिला प्रशासन से गाइडलाइन की मांग करते हैं। कई लोग घर में जरूरी कार्य की बात बता कर अपने पुराने आभूषण को बेचने दुकानों पर आते हैं। अगर हम लोग खरीदते हैं तो पुलिस परेशान करती है। पुलिस किसी चोर को लेकर हम लोगों के समक्ष नहीं रखती है कि यह चोर है इसका सामान नहीं खरीदना है।
अगर किसी चोर को हम लोग पकड़ कर पुलिस को देते भी है तो कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हम लोग प्रशासन से ही मांग करते हैं कि हम लोग कैसे तय करें कि यह सामान चोरी का है । पुराने सामानों की खरीदारी को लेकर गाइडलाइन जारी किया जाए। जिसको लेकर यह धरना हम लोग दे रहे हैं।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट