डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में सोमवार को राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र को अपने पैरों तले रखकर अपमान किया ।जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी समस्तीपुर जिला द्वारा अंबेडकर स्थल पर धरना दिया गया ।इस धरना सभा की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम सहनी एवं शशिधर झा नेकी। धरना सभा का संचालन महामंत्री ललन प्रसाद सिंह ने की ।

भाजपा के समस्तीपुर उत्तरी जिला के अध्यक्ष श्रीमती नीलम साहनी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों को अपमानित करने का काम किया है। कभी भूरा बाल साफ करो का नारा दिया। कभी महिलाओं का अपमानित करने का बयान दिया ।आज तो हद हो गई जब उसने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के तैलचित्र को अपने पैरों पर रखकर उन्हें अपमानित किया जिससे सारे दलित वर्ग अपने को अपमानित महशुस कर रहे हैं।हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं उनकी दल की सदस्यता समाप्त कर दी जाए एवं आम जनता से आह्वान करते कि ऐसे समाज विरोधी राष्ट्रीय जनता दल एवं उसकी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पार्टी को 2025 के चुनाव में हारने का काम करें ।
दूसरी और भाजपा दक्षिणी के जिला अध्यक्ष शशिधर जाने कहा कि लालू प्रसाद का इतिहास है कि हमेशा महापुरुषों दलित वर्गों का समाज के विभिन्न वर्गों का भी अपमान करने का काम किया है विधानसभा वहीं दूसरी ओर विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद हमेशा अपने परिवार को आगे बढ़ने का काम किया है। राजनीतिक में परिवार के अलावा उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है। जबकि सामाजिक न्याय का बात बोलते हैं लेकिन हमेशा अपने परिवार के आगे सोच नहीं पाते हैं चाहे वह मुख्यमंत्री बनना हो तो अपने पत्नी राबड़ी देवी पर ही भरोसा किया।
इस धरना सभा को विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय कुमार शर्मा एवं राम सिमरन सिंह ,सुनील कुमार गुप्ता, महामंत्री सुनील कुमार राय , बैजनाथ झा,कृष्ण मोहन गुप्ता राकेश कुमार राज कैप्टन कमलेश कुमार साहनी ,मधुबाला वीना साह, बिशनदेव कुशवाहा, श्याम पासवान सुरेश शाह ,अशोक नायक , कृष्ण मोहन गुप्ता ,कपिल देव चौधरी वीरेंद्र यादव , गायत्री सिंह मोहन मलिक ,रमाकांत राय बैजनाथ झा रविंद्र पासवान जगदेव रामअशोक निषादसुरेश शाह राजीव सूर्यवंशी रणजीत राम संजीव सिंह दिलीप साहनी विकास सिंह दीपक साहनी विजय कुमार चौधरी अरविंद कुशवाहा राजीव सूर्यवंशी ललन पाठक अरुण साहनी सहित सभी मंडल अध्यक्ष नेअपनी अपनी अपनी बातों को रखा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट