कार्यकर्ताओ ने पीएम नरेन्द्र मोदी एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर का पुतला दहन किया
डीएनबी भारत डेस्क

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर हाल में अमेरिका से अप्रवासी भारतीय को जिस ज्यादती के साथ वापस भारत भेजा गया, जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार ने उनके सम्मानजनक अप्रवासन की व्यवस्था या अमेरिकी सरकार से इस ज्यादती को लेकर कोई मांग नहीं किए जाने के खिलाफ खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में तथा खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया से विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजेंद्र चौक खगड़िया के समीप पी एम नरेन्द्र मोदी एवं विदेश मंत्री एस जयशंकर का पुतला दहन किया गया।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा कि अप्रवासी भारतीय के साथ अमेरिकी सरकार द्वारा ज्यादती निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अप्रवासी भारतीय के मुद्दे पर अमेरिकी सरकार से बात न करना एवं भारत सरकार की ओर से कोई व्यवस्था न करना अप्रवासी भारतीय के साथ विश्वासघात है तथा देश की जनता का अपमान है।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की तथा विदेश मंत्री पद से एस जयशंकर के इस्तीफे की मांग की है। खगड़िया विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि इस अप्रवासी भारतीय के मुद्दे पर मोदी सरकार ने अमेरिका सरकार के सामने घुटने टेक दिया है । आने वाले समय में देश की जनता मोदी सरकार को जरूर जवाब देगी और इसका खामियाजा मोदी सरकार को भुगतना पड़ेगा।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट