नालंदा: मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के द्वारा किए गये बिहार बंद का असर मिला जुला रहा

DNB Bharat Desk

नालंदा-ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन एवं वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन द्वारा संपूर्ण बिहार बंद का असर नालंदा जिले में मिला जुला दिखा। दुकानदारों का सोता आपने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा जिससे बाजार में सन्नाटा पास रहा। आज डीका कारखाने हाथों में बयान पोस्टर लेकर खंदकपर भरावपर रामचंद्रपुर अस्पताल चौराहा सभी इलाकों में प्रतिष्ठान को बंद कराया।

- Sponsored Ads-

नालंदा: मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के द्वारा किए गये बिहार बंद का असर मिला जुला रहा 2बंद के दौरान आवागमन भी कुछ समय के लिए बाधित रहा। बंद के दौरान शहर की अधिकांश दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और निजी संस्थान पूरी तरह बंद रहे, जिससे आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा। महागठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर सरकार चुनाव में पक्षपात करना चाहती है और विपक्षी मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं।

नालंदा: मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के द्वारा किए गये बिहार बंद का असर मिला जुला रहा 3नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस प्रक्रिया को निष्पक्ष नहीं बनाती, तो आगे और बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पहले शराबबंदी फिर नोट बंदी और अब वोटबंदी से गरीबों के हक अधिकार को छीनने का काम सरकार कर रही है।

Share This Article