बछवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं: – गरीब दास

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

दियारा इलाके के पांच पंचायत में बाढ़ पीडितो की विभिन्न समस्याओ को लेकर बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान विभिन्न पंचायतो से सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष जुलस के साथ शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पदाधिकारी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी व संचालन राम स्वार्थ साह ने किया।

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा इस आपदा में बछवाड़ा के साथ भेद-भाव किया जा रहा है। बछवाड़ा में भारत सरकार के मंत्री है और बिहार सरकार के मंत्री है। यहां डबल इंजन की सरकार है बछवाड़ा में डबल तेजी से काम होनी चाहिए लेकिन ये इंजन उल्टा चल रहा है। पहले बाढ़ पीड़ित लोग थाली में खाते थे अब पत्तल पर खा रहे है। पहले सुबह में सत्तू मिलता था आज पानी पर भी आफत है। पहले बच्चे को विस्कुट बच्चे को मिलता था आज बच्चे को लाले पर रहे है।

बछवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं: - गरीब दास 2पहले पूरी खीर मिलता था अभी मोटा चावल खिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दियारे में बाढ़ से जूझ रहे लोगों को प्रशासन द्वारा पर्याप्त नाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लगभग आधा दर्जन लोगों की जानें पानी में डूबने से हो चुकी है। जिसकी मुआवजा देने में भी जिला प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है। जबकि मटिहानी में डूबने वाले लोगों को मात्र चार घंटे के भीतर मुआवजा राशि दे दिया जाता है‌। उन्होंने जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बेगूसराय के जिला पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद द्वारा मटिहानी में एसडीआरएफ टीम के साथ नौका बिहार करते हैं तो वहीं बछवाड़ा में एक भी एसडीआरएफ टीम की व्यवस्था नहीं किया गया।

बछवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं: - गरीब दास 3मटिहानी में स्टील के थाली में बाढ़ पीड़ितों को खाना खिलाया जाता है और बछवाड़ा में सरकार द्वारा बंद किए गए थर्मोकोल के पत्तल पर भोजन परोसा जाता है तथा अन्य राहत सामग्री में भी दोहरी नीति जिला प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे हैं इससे लगता है कि डीएम साहब केवल मटिहानी का डीएम हैं तभी तो ऐसी दोहरी नीति अपनाई जा रही है। हमलोग जिला प्रशासन के इस दोहरी नीति के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहते हुए बछवाड़ा के बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बार के बाढ़ में दिवंगत विधायक स्व रामदेव बाबू के द्वारा अपने कोष से दस नाव के साथ-साथ सूखा राशन, पशुओं को सूखा चारा, राहत शिविर में गुणवत्ता पूर्ण भोजन स्टील की थाली में दिया जाता था और पानी के अंदर फंसे लोगों को भी कैंप में भोजन करवाया जाता था सहित राहत कार्य हेतु सभी तरह का समुचित व्यवस्था अपने देख-रेख में कराया जाता था और दिवंगत विधायक स्व रामदेव बाबू के द्वारा सक्षम अधिकारी को साथ लेकर फसल क्षतिपूर्ति का आंकलन करवाकर मुआवजा राशि एवं जीआर की राशि तुरंत दिया जाता था लेकिन वर्तमान विधायक जो अभी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं उनके द्वारा सिर्फ बड़े बड़े घोषणा किया गया

बछवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं: - गरीब दास 4लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखाई दिया और तो और आज तक विधायक सुरेंद्र मेहता द्वारा एक दिन भी पानी के अंदर फंसे हुए लोगों से मुलाकात नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक को सिर्फ वोट लेने से मतलब रह गया है और आपदा के समय वही जनता का साथ छोड़ कर बिहार भ्रमण पर निकल पड़ते हैं। बाढ़ पीड़ितों के साथ इनके रवैया से एक बात तो स्पष्ट हो गया कि सुरेंद्र मेहता बछवाड़ा के बाढ़ में सरेंडर कर गए जिसके कारण अधिकारी द्वारा इस आपदा में प्लास्टिक वितरण,राहत शिविर में भोजन सहित अन्य राहत एवं बचाव कार्य में खुलेआम लूट खसोट किया जा रहा है और विधायक जी मूकदर्शक बन कर उनका साथ दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए जीआर की राशि को बढ़ाकर बीस हजार करने,जीआर सूची में छूटे हुए बाढ़ पीड़ित के नाम को सूचीबद्ध करने,राहत कैंप में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को सुधार करने सहित अपने अन्य महत्वपूर्ण मांगों के बारे में प्रखंड प्रशासन को अवगत कराते हुए अतिशीघ्र समुचित व्यवस्था एवं लूट खसोट बंद करने का मांग किया।

बछवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं: - गरीब दास 5धरना-प्रदर्शन को राजाराम चौरसिया, मनोज सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरविंद शर्मा,रामजुगुत राय, गोधना के सरपंच नीरज कुमार,पूर्व मुखिया सीताराम यादव, मंडल अध्यक्ष सुरेश राय, भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत चौधरी, मंसूरचक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो, दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश राय मुन्ना,प्रशांत मनीष,लालो पासवान,मो युनीस,मो इरशाद, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव,केके राय, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, रामदेव बिंद, अकलदेव राम, साकेत राम, मनोहर राम, रंधीर यादव,विभा कुमारी,सुलेखा कुमारी, बछवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष निखिल राज, पृथ्वी सहनी,राम चन्द्र तांती,अनिल राय, अशोक कुमार, आशुतोष यादव सहित सैकड़ों लोगों ने धरना को संबोधित किया।

बछवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं: - गरीब दास 6धरना-प्रदर्शन के अंत में बछवाड़ा बीडीओ अभिषेक राज एवं सीओ प्रीतम गौतम के द्वारा स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि आज से राहत शिविर में थाली में खाना खिलाया जाएगा तथा रोज खाना का मेन्यू बदला जाएगा तथा सूखा चारा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं भी सही से किए जाने की घोषणा कर धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराया गया। मौके पर बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Share This Article