नालंदा: 48 घंटे के भीतर संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जोसेफ टीटी पर हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

दीपनगर थाना अंतर्गत एनएच-20 के पास स्थित माँ भवानी होटल के सामने संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जोसेफ टीटी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना हुई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नालंदा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिहारशरीफ के नेतृत्व में SIT का गठन किया।

नालंदा: 48 घंटे के भीतर संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जोसेफ टीटी पर हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार 2तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर 48 घंटे के भीतर इस मामले का सफल उद्भेदन किया गया। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार एक जिंदा कारतूसों मोबाइल फोन बरामद किया है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया।जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि करीब दो वर्ष पूर्व डॉ. जोसेफ टीटी ने अपने स्कूल के एक विद्यार्थी को अनुशासनहीनता के मामले में विद्यालय से निष्कासित कर दिया था।

नालंदा: 48 घंटे के भीतर संत जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. जोसेफ टीटी पर हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार 3इसी घटना के कारण बदले की भावना से उक्त विद्यार्थी ने यह हमला सुनियोजित तरीके से करवाया। गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और अन्य सहयोगी अपराधियों के नाम भी उजागर किए हैं।

Share This Article