चोरों के पास से सोने चांदी के सिक्के,सोने की चेन अंगूठी 750 ग्राम चांदी पांच मोबाइल, के जेवर और 75 हजार नगदी बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-बिहार थाना क्षेत्र के निमगंज मोहल्ले में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पीड़ित परिवार ने बिहार थाना में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वे पूरे परिवार के साथ हरिद्वार यात्रा पर गए हुए थे। इस दौरान घर में ताला बंद था।
इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और अंदर के सभी कमरों के ताले काटकर गोदरेज में रखे 25 हजार रुपये नगद, सोने के झुमके, हीरे की अंगूठी, सहित कई महंगे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिया था। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई डिवाइस को भी नुकसान पहुंचाया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की और इस चोरी में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके पास से 77 हजार नगद,750 ग्राम चांदी सोने की चेन,सोने की चुड़ी पांच मोबाइल समेत कई महंगे आभूषण घटना में प्रयुक्त औजार को बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क