पुलिस ने मामले का किया खुलासा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में चर्चित भाजपा नेता के पुत्री पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अंजनी सिंह एक तरफा प्यार में लड़की के ऊपर सोये अवस्था में एसिड डालकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि शनिवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड नंबर 23 में सोया अवस्था में अंजनी सिंह अपने दोस्त महबूब आलम के साथ मिलकर लड़की के ऊपर एसिड फेक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
उन्होंने बताया है कि अंजनी सिंह लड़की को काफी चाहता था लेकिन लड़की उसे नहीं चाहती थी जिसके कारण से अंजनी सिंह उग्र हो गए और उसके चेहरे पर एसिड डालकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि उसके पास से एसिड का बोतल भी बरामद की गई है। आपको बताते चले कि बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड 23 में एसिड फेंककर एक युवती को जख्मी करने के मामलें में पुलिस टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को ग्राम मक्खाचक से किया गया गिरफ्तार। शर्ट, पैंट, मफलर, जूता, 02 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एसिड का खाली बोतल बरामद किया बरामद।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात 2:00 बजे बखरी वार्ड नं0-23 में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक युवती के शरीर पर सोये अवस्था में खिड़की से एसिड फेंककर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामलें में दिए गए आवेदन पर बखरी थाना कांड सं0-113/25 दिनांक-06.04.25 धारा-118 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस मामले में बेगूसराय की एसपी मनीष कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान टीम (S.I.T) के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त महबूब आलम उर्फ फुलटूस गाँव के ही उसके दोस्त सोनू कुमार के घर से पकड़ा गया।
तथा पूछताछ करते हुए उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एसिड का बोतल बखरी स्थित कानू टोला में नाला के निकट केला के जड़ के पास से बरामद किया गया, साथ ही घटना के समय पहने हुए कपड़े (पैंट, शर्ट व मोफलर), जूते एवं मोबाईल को महबूब आलम के घर से बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अभियुक्त महबुब आलम से पूछताछ करते हुए उनके निशानदेही पर ही घटना करवाने में संलिप्त अभियुक्त अंजनी कुमार को उसके घर से मोबाईल के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर इनके द्वारा भी घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया। तत्पश्चात दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए दोनों युवक स्थानीय बताई जा रहे हैं। और यह भी बताया जा रहा है कि एक तरफ प्यार में एक युवक के द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया है की पकडे गए युवक में अंजनी सिंह और महबूब आलम शामिल है। जिसमे अंजनी सिंह लड़की का दूर का रिश्तेदार था जो लड़की के पड़ोस में ही रहता था। अंजनी कुमार के ऊपर केस दर्ज है। एस पी मनीष ने बताया की अंजनी कुमार सिंह की उम्र लगभग 45 वर्ष थी जो पीड़िता के प्रति गलत सोच रखता था। लड़की की शादी कही और न हो जाये इसके लिए उसने महबूब का साथ लिया।
अंजनी सिंह ने महबूब की कुछ आर्थिक मदद की थी जिसके कारण महबूब आलम उसका साथ देने को तैयार हो गया। पुलिस ने घटना के दिन आरोपी द्वारा पहना हुआ कपड़ा और एसिड का बोतल बरामद कर लिया। जिसे फॉरेनसिक जाँच में भेज दिया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क